मंगलवार को तय होगा विधायक हंसराज का भविष्य
चम्बा, ब्यूरो रिपोर्ट
चुराह के विधायक हंसराज ने सोमवार को पुलिस के नोटिस के बाद भी महिला थाना में नहीं आया। इस बीच, सेशन एवं स्पेशल जज की अदालत में अधिवक्ता ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की। मंगलवार को अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला हो सकता है।
पुलिस ने विधायक को रविवार को सुबह 10:00 बजे महिला पुलिस थाना पहुंचने का आदेश दिया था। युवती ने विधायक पर शारीरिक शोषण के आरोप लगाए हैं। विधायक के खिलाफ पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता को पहले पुलिस टीम ने किहार थाना के तहत आते विश्राम गृह में ले जाकर साक्ष्य लिया।
पिछले साल भी इस युवती ने विधायक से अश्लील चैटिंग की शिकायत की थी। दोनों ने बाद में समझौता भी कर लिया, लेकिन इस बार युवती ने विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शुक्रवार को एक युवा महिला थाने में शिकायत देने आई थी। युवती ने अदालत में बयान दिए, जिसके आधार पर अदालत ने पुलिस को मामला दर्ज करने को कहा।
.jpg)
.jpeg)
.jpg)
0 Comments