आरोपी की पहचान के लिए बस स्टाफ और यात्रियों से भी की जा रही पूछताछ
शिमला, ब्यूरो रिपोर्ट
शिमला शहर की निजी बस में सफर कर रही युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना उस समय की है जब युवती अपनी ड्यूटी खत्म करके घर जा रही थी। विरोध करने पर आरोपी चलती बस से उतरकर मौके से भाग निकला। छोटा पुलिस स्टेशन ने लिखित शिकायत के आधार पर अज्ञात शख्स के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्जकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक शहर के एक अस्पताल में काम करने वाली युवती सोमवार शाम को पुराना बस स्टैंड से संजौली जाने वाली निजी बस में चढ़ी।
इस दौरान उनकी बगल वाली सीट पर एक व्यक्ति बैठा। युवती का आरोप है कि आरोपी ने थोड़ी देर के बाद उसके साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। युवती ने इसका विरोध किया और आरोपी का हाथ हटाया तो नवबहार के पास बस की गति कम होने पर आरोपी बस से नीचे उतर गया। युवती ने इसके बाद मामले की सूचना छोटा शिमला पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 के तहत केस दर्जकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।आरोपी की पहचान करने के लिए पुलिस पुराना बस स्टैंड से लेकर नवबहार तक सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।
इससे पहले ढली के पास भी बस में महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आ चुका है। ऐसे में बसों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। हालांकि सरकारी बसों में सवारियों की सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए हैं लेकिन ज्यादातर निजी बसों में अभी इस तरह की सुविधा नहीं है। एसएसपी संजीव कुमार गांधी ने बताया कि युवती से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस गहनता से छानबीन कर ही है। आरोपी की जल्द पहचान करके उसके खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
.jpg)
.jpeg)
.jpg)
0 Comments