Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रुद्रा मिलिट्री अकादमी कैहरियां के होनहार युवाओं का चयन,

                                              हिमाचल पुलिस और भारतीय सेना के अग्निवीर में मिली सफलता

जवाली , राजेश कतनौरिया

बड़े ही हर्षौल्लास और प्रसन्नता का विषय है की रुद्रा मिलिट्री अकादमी कहरियां ज्वाली के बच्चों ने हिमाचल प्रदेश पुलिस और भारतीय सेना में अग्निवीर में चयनित होने पर खुशी की लहर है अकादमी हेड सुनील जी ने बताया कि अकादमी में 26 बच्चों ने लिखित परीक्षा दी थी जिसमें से 22 बच्चों का चयन भारतीय सेना में अग्निवीर के लिए हुआ जिनमें अभिषेक,विशाल,वंश, अंशु जनडोरि या,जीवनथापा,युवराज,अभिषेक,आर्यन,साहिल,सौरव,अभिषेक धीमान(एस एसबी) ,सौरव,गौरव,तुषार,अभिषेक,अंशुल, ,विशाल विनोद,अभिनाश, हरविंदर, आदित्य मनहास और जसप्रीत और 4 बच्चों का चयन हिमाचल प्रदेश पुलिस के लिए हुआ है जिसमें गौरव,मनकोटिया,हैप्पी कुटलैह रिया संकेत चौधरी,बिनी ।

इस अवसर पर पूरे इलाके में खुशी की लहर है चयनित बच्चों से बातचीत करते हुए बच्चों ने बताया कि हमने रुद्रा मिल्ट्री अकादमी कहरियां में प्रवेश लेकर इस मुकाम को हासिल किया है हमारे हेड और कोच सुनील जी के मार्गदर्शन से यह सफलता हासिल की है । उन्होंने हमें यह सफलता हासिल करने में पूरी मेहनत और प्रयास के साथ हमें सेना और हिमाचल प्रदेश पुलिस में चयन प्राप्त हुआ है इसके हम उनके आभारी है सुनील जी सभी चयनित बच्चों को और उनके माता पिता को बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की है सुनील जी ने अपने संदेश में कहा कि यह बच्चे आगे चल कर भारतीय सेना और हिमाचल प्रदेश पुलिस में प्रदेश और देश का नाम रौशन करेंगे आगे आने वाले बच्चों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनेंगे ! 



Post a Comment

0 Comments

रुद्रा मिलिट्री अकादमी कैहरियां के होनहार युवाओं का चयन,