Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दयोड गांव में जमीन धसने से हड़कंप,दयोड में बना विशाल गड्ढा

                           लोगों में डर का माहौल,भू-स्खलन का नया खतरा: दयोड गांव के लोग सतर्क

मंडी, ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के दयोड गांव में एक बार फिर जमीन धंसने से हड़कंप मच गया है। बीती रात अचानक जमीन का बड़ा हिस्सा धंस गया, जिससे तीसरी बार यहां विशाल गड्ढा बन गया। घटना के बाद आसपास के कई घरों में चौड़ी दरारें पड़ गई हैं और ग्रामीण दहशत में हैं।

गांव में वर्ष 2022 से ही जमीन धंसने और मकानों में दरारें आने का सिलसिला जारी है। वर्ष 2024 में भी इसी इलाके के थोड़े ऊपरी हिस्से में गड्ढा बना था, जिसे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने भरकर अस्थायी रूप से सुरक्षित किया था। अब इसी स्थान के नीचे दोबारा बड़ी मात्रा में भूमि धंसने से चिंता बढ़ गई है।देर रात जोरदार आवाज के साथ लगभग आधा बीघा भूमि धंस गई। इसके पास स्थित हरदेव शर्मा का पूरा घर प्रभावित हुआ है। दीवारों, छत और फर्श में गहरी दरारें आ गई हैं। परिवार को घर खाली करना पड़ा।

पास के एक अन्य बड़े मकान में भी दरारें आई हैं, जिससे गांव के अन्य परिवार भी दहशत में हैं।जिस स्थान से कुछ ही नीचे जमीन धंसी है, वहां एनएचएआई की सुरंग (टनल) का निर्माण कार्य जारी है। ग्रामीणों का आरोप है कि सुरंग निर्माण के कारण भूमिगत संरचना कमजोर हो रही है, जिसके चलते लगातार जमीन धंस रही है। ग्रामीणों ने कहा कि 2022 से अब तक तीन बार यह खतरा सामने आ चुका है, लेकिन अभी तक स्थायी समाधान नहीं निकला। प्रभावित लोगों ने प्रशासन से राहत सामग्री, मुआवजा और सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो बड़ा हादसा हो सकता है।


Post a Comment

0 Comments

हिमाचल की दो खिलाड़ी पहली बार महिला वनडे विश्वकप के फाइनल में