हड़ताल वापस ली
शिमला, ब्यूरो रिपोर्ट
एचआरटीसी अधिकारियों के साथ डेढ़ घंटे तक चली बैठक में मिले आश्वासन के बाद निजी बस परिचालक-चालक संघ ने हड़ताल खत्म कर दी है। अब मंगलवार से शहर में सभी निजी बसें रूटों पर चलेंगी। सोमवार शाम को प्रबंध निदेशक एचआरटीसी निपुण जिंदल के साथ निजी बस ऑपरेटरों और निजी बस परिचालक संघ की बैठक हुई।
इसमें निगम ने फैसला लिया कि 18 रूटों को बुधवार से पुराना स्टैंड की जगह आईएसबीटी से संचालन किया जाएगा। वहीं अन्य रूटों को लेकर जिला प्रशासन के निर्णय के अनुसार अगल फैसला लिया जाएगा। इसमें निजी और सरकारी बसें शामिल हैं। एमडी एचआरटीसी ने इस मामले में जिला प्रशासन से मध्यस्थता कर मसले को सुलझाने का आग्रह भी किया है।
प्रबंध निदेशक एचआरटीसी ने इसको लेकर उपायुक्त शिमला को पत्र लिखकर वर्ष 2011 में जारी अधिसूचना के संदर्भ में स्पष्ट निर्देश जारी करने का आग्रह किया है। इसके साथ ही आगामी दिनों में जिला प्रशासन से सभी स्टेक होल्डर के साथ बैठक कर समाधान निकालने की अपील की है। बैठक में डीएम एचआरटीसी देवासेन नेगी, आरटीओ शिमला अनिल कुमार शर्मा और निजी बस ऑपरेटर संघ के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
.jpeg)


0 Comments