विजिलेंस ने किया गिरफ्तार
मंडी, ब्यूरो रिपोर्ट
राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मंडी (विजिलेंस) ने विकास खंड सदर की ग्राम पंचायत कसान के तकनीकी सहायक संजय शर्मा को सोमवार को एक हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोप है कि उसने साई कसान पंचायत के बीडीसी सदस्य नारायण सिंह से बीडीसी ग्रांट से संबंधित कार्यों के एस्टीमेट तैयार करने के लिए रिश्वत की मांग की थी।
शिकायत मिलने पर विजिलेंस ने मामले की प्राथमिक जांच की, जिसमें आरोप सही पाए गए।इसके बाद स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को रिश्वत राशि लेते हुए मंडी शहर के जेल रोड में दबोचा। मौके से एक हजार रुपये बरामद कर जब्त किए गए। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि आरोपी ने चार दिन पहले भी उससे 500 रुपये लिए थे। विजिलेंस ने आरोपी संजय शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज की गई है। जांच का जिम्मा इंस्पेक्टर रूप सिंह को सौंपा गया है। उधर, विजिलेंस एसपी मंडी कुलभूषण वर्मा ने बताया कि मामले में नियमानुसार सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच जारी है।
.jpeg)


0 Comments