Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मंडी में युवक की संदिग्ध मौत: ओवरडोज का शक गहराया

                          घर में मिला फॉयल पेपर व नशे से जुड़ा सामान, पुलिस ने जांच तेज की

मंडी,ब्यूरो रिपोर्ट 

मंडी शहर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मंगवाई स्थित एक होटल में बुक किए गए कमरे से फायल पेपर सहित नशे से संबंधित अन्य सामग्री मिली है। इससे नशे की ओवरडोज की आशंका जताई जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर कमरे का मुआयना किया और साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में मृतक के दो दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, बीते बुधवार को मंडी जिले के डंगार निवासी अवनीप गुलेरिया ने होटल में एक कमरा बुक किया था। वह यहां अपने तीन दोस्तों के साथ ठहरा हुआ था। होटल में नशा करने के दौरान एक युवक की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसे देखकर उसके साथी घबरा गए और कमरे को बंद कर चाबी बाहर फेंककर रात करीब 9 बजे वहां से भाग निकले।बाद में जब कमरे का दरवाजा खोला गया तो भीतर घुमारवीं के हवाण निवासी रोहित कश्यप अचेत अवस्था में मिला।

 उसे 108 एंबुलेंस से जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया गया, जहां से नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। उपचार के दौरान रोहित ने दम तोड़ दिया।होटल में कार्यरत प्यारे राम की शिकायत पर थाना सदर में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने नाकाबंदी कर सभी भागे युवकों की तलाश शुरू की। सुंदरनगर के हराबाग के पास दो युवकों अवनीप निवासी डंगार और अंकुश निवासी पंजैठी को हिरासत में ले लिया गया है। एक अन्य युवक की तलाश जारी है। 


Post a Comment

0 Comments

शिवालिक पब्लिक स्कूल में कबड्डी विश्व कप विजेता साक्षी शर्मा का सम्मान