भारतीय टीम में शामिल होकर साक्षी करेगी अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिभा का प्रदर्शन
कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट
इटली में होने वाले एफएक्ससी (फायरबॉल एक्सट्रीज चैलेंज) वर्ल्ड कप में कुल्लू की साक्षी ठाकुर अपनी प्रतिभा दिखाएंगी। कुल्लू के खलाड़ा गांव की साक्षी का चयन भारतीय महिला टीम में प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
इस प्रतियोगिता के लिए भारत की टीम ने पहली बार क्वालिफाई किया है। ऐसे में खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल रहा है। साक्षी ठाकुर के कोच पवन ठाकुर ने कहा कि एक दिसंबर को टीम रवाना होगी। चार दिसंबर से प्रतियोगिता शुरू होगी और मैच 8 दिसंबर तक चलेंगे।
गौर रहे कि साक्षी ठाकुर जमा एक की छात्रा हैं। वहीं, साक्षी ठाकुर के चयन को लेकर परिजनों में खुशी का माहौल है। साक्षी ने कहा कि एफएक्ससी (फायरबॉल एक्सट्रीज चैलेंज) वर्ल्ड कप की तैयारियां चल रही हैं। टीम की खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर देश का नाम ऊंचा करेंगी।
.jpg)

.jpg)
0 Comments