पर्यटक स्थलों पर व्यवस्थित पार्किंग न होने से यातायात प्रभावित
चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट
पर्यटन स्थल खज्जियार के मुख्य चौक पर बेतरतीब खड़े किए वाहन जाम का कारण बन रहे हैं। पुलिस की तरफ से इन वाहनों को पार्क करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसकी वजह से यह समस्या दिन प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। इसका सीधा असर पर्यटन कारोबार पर देखने को मिल रही है।
स्थानीय निवासी धर्मेंद्र कुमार, विशाल, सुनील, मनीष कुमार, चैन लाल, योगराज, कैलाश और प्यार सिंह ने बताया कि खज्जियार में रोजाना ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो रही है। जाम में फंसने वाले पर्यटक दोबारा यहां नहीं आने की बात करते हैं। इसलिए पुलिस को इस दिशा में उचित कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि वाहनों को पार्क करने वाले चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
.jpg)

.jpg)
0 Comments