Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विधानसभा सत्र के दौरान सफाई व्यवस्था संभालेगा नगर निगम

                                                   सत्र के मद्देनज़र शहर में कड़ी सफाई व्यवस्था

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

तपोवन स्थित विधानसभा परिसर में होने वाले शीतकालीन सत्र के दौरान वहां सफाई का जिम्मा नगर निगम धर्मशाला संभालेगा। परिसर के भीतर और बाहर भी सफाई की व्यवस्था नगर निगम के सफाई कर्मचारी देखेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने नगर निगम धर्मशाला को निर्देश जारी कर दिए गए हैं

शीतकालीन सत्र के दौरान जोरावर स्टेडियम और परिसर के बाहर अस्थायी शौचालयों की व्यवस्था करने को कहा गया है, ताकि सत्र के दौरान सरकार के पास आने वाले फरियादियों को शौचालय के लिए परेशान न होना पड़े। जोरावर स्टेडियम और परिसर के बाहर दो-दो शौचालय स्थापित किए जाएंगे।शीतकालीन सत्र के दौरान हर दिन अपनी मांगों को लेकर लोग और कई संघ सरकार के समक्ष पहुंचते हैं। ऐसे में पहले उन्हें जोरावर स्टेडियम में पास बनवाना पड़ता है उसके बाद उन्हें अंदर भेजा जाता है।

 लोगों के ग्रुप में से केवल पांच से सात लोगों को ही अंदर भेजा जाता है और बाकी के लोग जोरावर स्टेडियम में ही रहते हैं। ऐसे में उनके लिए वहां अस्थायी शौचालयों की व्यवस्था की जाएगी, ताकि खुले में गंदगी न फैल सके।जानकारी के अनुसार धर्मशाला स्थित विधानसभा परिसर में 26 नवंबर से 5 दिसंबर तक होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए उचित प्रबंधों और व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन और सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की है। इसमें सफाई, पानी, सड़क, सुरक्षा के सभी इंतजामों को सत्र से पहले पहले पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।


Post a Comment

0 Comments

विधानसभा सत्र के दौरान सफाई व्यवस्था संभालेगा नगर निगम