टूरिज़्म सेक्टर में सुस्ती लेकिन एडवांस बुकिंग जारी
शिमला , ब्यूरो रिपोर्ट
राजधानी में ठंड शुरू होते ही पर्यटन कारोबार ने तेजी पकड़ ली थी, लेकिन इस वीकेंड पर कम सैलानी शिमला पहुंचे जिसकी वजह से कारोबार में भी गिरावट आई है। पिछले हफ्ते जहां होटलों में 30 से 35 फीसदी तक कमरे बुक रहे, वहीं इस हफ्ते यह संख्या घटकर 25 से 30 फीसदी रही। शनिवार को दोपहर के समय रिज मैदान पर सैलानियों की चहल पहल कम रही, हालांकि शाम के समय लोगों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई थी। विंटर टूरिस्ट सीजन के लिए एडवांस में बुकिंग हो रही है।
कारोबारियों के अनुसार मनाली, अटल टनल में बर्फ पड़ने के बाद पर्यटकों ने वहां का रुख ज्यादा करना शुरू कर दिया है जिसकी वजह से शिमला में सैलानियों की संख्या में गिरावट आई है। आने वाले दिनों में सैलानियों की संख्या के साथ कारोबार बढ़ने की भी उम्मीद है। इन दिनों शिमला में चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, अंबाला के अलावा विदेशों से सैलानियों के ग्रुप घूमने के लिए पहुंच रहे हैं।
होटल के कारोबारियों ने सैलानियों को आकर्षित करने के लिए विशेष तरह के डिस्काउंट ऑफर भी निकाले हैं। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के उप अध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि इन दिनों सैलानियों को एडवांस में कमरा बुक कराने पर 25 से 30 फीसदी तक छूट भी दी जा रही है। इस वर्ष बीते वर्ष के मुकाबले अच्छी बर्फबारी होने की उम्मीद है। ऐसे में आने वाले हफ्तों में सैलानियों की आमद बढ़ने की उम्मीद है।
.jpeg)


0 Comments