कृषि विभाग की पहल से किसानों को खेती के लिए उच्च गुणवत्ता वाले बीज मिलेंगे
कुल्लू ,ब्यूरो रिपोर्ट
किसानों के लिए उदयपुर, शांशा, कारगा और केलांग के केंद्रों में होगा उपलब्धबीज की सप्लाई न आने से परेशान थे किसान, अमर उजाला ने उठाया था मामलादिनेश जस्पाउदयपुर (लाहौल-स्पीति)। लाहौल घाटी के किसानों को मंगलवार से कृषि विभाग के बिक्री केंद्रों में अनुदान पर मटर का बीज मिलना शुरू हो जाएगा ।
प्रारंभिक दौर में यह बीज किसानों को विभाग के बिक्री केंद्र उदयपुर, शांशा, कारगा और केलांग में उपलब्ध होगा। बीज न पहुंचने से घाटी के किसान परेशान थे। अब बीज पहुंचने के बाद किसानों ने राहत की सांस ली है। अभी गेमूर, गोंधला और सिस्सू बिक्री केंद्र के अंतर्गत किसानों को मटर का बीज आने काइंतजार है।गौर रहे कि किसानों को मटर का बीज न मिलने का मामला अमर उजाला ने प्रमुखता से उठाया था।
अब सोमवार को घाटी में मटर के बीज की पहली खेप पहुंच गई है।बता दें कि घाटी के किसान सर्दियों से पहले आगामी सीजन के लिए बीजों का भंडारण कर लेते हैं। इस बार कृषि विभाग से अनुदान पर मिलने वाला मटर का बीज देरी से पहुंचा है। गौर रहे कि इस बार घाटी में सीजन में हुई प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है। कुछ किसान तो अपने खेतों में बोए बीज की कीमत भी नहीं निकाल पाए हैं।
.jpg)
.jpg)

0 Comments