एनसीओई में खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर उत्सव और सम्मान समारोह आयोजित
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
बांग्लादेश के ढाका में चल रहे महिला कबड्डी विश्वकप में भारत की जीत के साथ ही धर्मशाला में भारतीय खेल प्राधिकरण के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में जश्न मनाया गया। सेंटर की कबड्डी और वाॅलीबाल की खिलाड़ी भी भारतीय टीम की जीत पर झूम उठे। उन्होंने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की तीन खिलाड़ी कबड्डी विश्वकप में भारतीय टीम की हिस्सा है। सेंटर की खिलाड़ी पुष्पा राणा को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। चंपा और भावना ठाकुर के खेल से खिलाड़ियों में जोश भर दिया है। अब धर्मशाला पहुंचने पर विश्व विजेता टीम की तीनों खिलाड़ियों के स्वागत में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। खिलाड़ियों को कचहरी अड्डा से खुली जीत पर सेंटर तक लाया जाएगा। पूर्व में हुई कबड्डी की एशियन चैंपियनशिप में भी सेंटर की चार खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा रही थी।
उन्होंने देश के लिए सोना जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया था। सेंटर के प्रभारी सहायक निदेशक जेपी शानी ने कहा कि सेंटर की बेटियों ने विश्वकप में परचम लहराकर एनसीओई की धाक को बरकरार रखा है। उनका धर्मशाला पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया जाएग। कबड्डी कोच और पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पूजा ठाकुर ने कहा कि सेंटर क खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए देश को विश्व विजेता बनाया है।
.jpg)

.jpg)
0 Comments