Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पांवटा की कंपनी के नाम पर नकली दवाएं बनाने का भंडाफोड़, लैब मालिक गिरफ्तार

                                            स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ा खुलासा

सिरमौर , ब्यूरो रिपोर्ट 

पांवटा साहिब की एक दवा कंपनी ने नकली दवाएं बनाने और बेचने का मामला दर्ज किया है।  हिसार (हरियाणा) में एक मेडिकल लैब मालिक को कंपनी के मालिक की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसपीआर हेल्थकेयर कंपनी के मालिक नितिन गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि लैब मालिक ने पिछले साल उनकी कंपनी के नाम से नकली एंटीबायोटिक दवाएं तैयार कीं और फिर सीएमओ लद्दाख को भेजीं। ये दवाएं ड्रग इंस्पेक्टर ने जब्त की थीं और जांच में गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं पाई गईं। दवाइयों पर एसवीआर हेल्थकेयर का फर्जी लाइसेंस और बैच नंबर भी पाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ने डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया।

शुक्रवार को जांच टीम ने ड्रग कंट्रोलर हेमंत के साथ आरोपी अनिकेत की लैब में दबिश दी।  अनिकेत को निरीक्षण के दौरान कई गंभीर अनियमितताएं सामने आने पर तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।  आरोपी को पांवटा पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।  कोर्ट ने 18 नवंबर तक उसे रिमांड पर भेजा है।  SP ने कहा कि SIT गहनता से जांच कर रहा है।  दवा बनाने में आरोपी और उनके सहयोगी की पहचान की जा रही है।



Post a Comment

0 Comments

हिमाचल में 1602 बिजली उपभोक्ता मित्रों की भर्ती, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया