Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीएम सुक्खू की तबीयत बिगड़ी, ओकओवर में लिया आराम

                                        हल्के बुखार और थकान के चलते सीएम ने रद्द किए सभी कार्यक्रम

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू तबीयत नासाज होने के चलते वीरवार को सचिवालय नहीं आए। उन्होंने ओकओवर में रहकर ही स्वास्थ्य लाभ लिया। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का 21 नवंबर को लुहणू में प्रस्तावित दौरा स्वास्थ्य कारणों से रद्द कर दिया गया है। हालांकि, महोत्सव का कोई कार्यक्रम रद्द नहीं किया गया है। जल तरंग जोश महोत्सव-2025' के सभी आयोजन, जल क्रीड़ा प्रतियोगिताएं, रेडक्रॉस मेला, आजीविका मेला, युवा कार्यक्रम और सांस्कृतिक संध्याएं पहले से तय समय पर ही होंगे। सीएम की अनुपस्थिति में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी महोत्सव का शुभारंभ सुबह 11:00 बजे करेंगे। उधर, शुक्रवार को सचिवालय में होने वाली जनसुनवाई भी अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।

 हिमाचल में शिक्षा सुधारों को गति देने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू शनिवार को समग्र शिक्षा निदेशालय में नए विद्या समीक्षा केंद्र समेत कई आधुनिक सुविधाओं का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम सुबह 10 बजे होगा। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, शिक्षा सचिव राकेश कंवर व समग्र शिक्षा के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। विद्या समीक्षा केंद्र शिक्षा विभाग की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर के मॉडल पर आधारित यह केंद्र पूरे प्रदेश से प्राप्त शिक्षण, उपस्थिति, मूल्यांकन और स्कूल प्रबंधन से जुड़े रीयल-टाइम डाटा को एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराएगा। इससे न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि निर्णय प्रक्रिया भी तेज और प्रभावी होगी। विद्या समीक्षा केंद्र में अभ्यास हिमाचल के तहत बच्चों के स्तर के अनुसार व्यक्तिगत सीख, जियो टैगिंगस्मार्ट उपस्थिति के तहत रीयल-टाइम हाजिरी से पारदर्शिता, निपुण प्रगति के तहत प्रारंभिक कक्षाओं में साक्षरता-अंकज्ञान की निगरानी, डाटा आधारित मूल्यांकन के तहत सीखने की कमियां तुरंत पकड़ में आएंगी।

शिक्षकों को त्वरित सामग्री और निर्देश उपलब्ध होंगे। इन सुविधाओं से शिक्षकों का प्रशासनिक बोझ कम होगा और शिक्षण पर अधिक ध्यान दे पाएंगे। मुख्यमंत्री एजुकेशन गैलरी, प्रोग्राम मैनेजमेंट स्टूडियो, कांफ्रेंस एरिया, न्यू कांफ्रेंस हॉल और निदेशालय परिसर में स्थापित सेंट्रल हीटिंग सिस्टम का भी उद्घाटन करेंगे। इन व्यवस्थाओं से विभागीय प्रशिक्षण, बैठकें और समीक्षाएं अधिक सुचारु रूप से हो सकेंगी। समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा ने बताया कि इन सुविधाओं का शुभारंभ राज्य के शिक्षा क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इन पहलों से समग्र शिक्षा प्रणाली और अधिक प्रभावी व आधुनिक होगी। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य राज्य के हर बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण और समान शिक्षा पहुंचाना है, और नई तकनीकी पहलें इस मिशन को मजबूत आधार प्रदान करेंगी।



Post a Comment

0 Comments

स्कूल प्रिंसिपल की अध्यक्षता में बनेंगी पंचायत स्तरीय नशा निवारण समितियां