Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ऊना के DC और SP को सीएम सुक्खू का एक माह का अल्टीमेटम

                                      कानून व्यवस्था और प्रशासनिक कामकाज में सुधार के निर्देश

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने ऊना के उपायुक्त (डीसी) व पुलिस अधीक्षक (एसपी) को एक माह का अल्टीमेटम देते हुए विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने बुधवार को डीसी जतिन लाल और एसपी अमित यादव को धर्मशाला बुलाकर कड़ी फटकार लगाई।


 ऊना गोलीकांड और फिरौती की घटनाओं के बाद पनपे हालात के बाद मुख्यमंत्री ने विधानसभा के तपोवन में चल रहे शीत सत्र के बीच कड़ा संज्ञान लिया है। इन घटनाओं के तार अवैध खनन माफिया और चिट्टा माफिया से भी जुड़े बताए जा रहे हैं।प्रशासन और पुलिस की कार्यशैली पर सीएम ने असंतोष जताया। उन्होंने अधिकारियों को एक महीने के भीतर अपराधियों पर शिकंजा कसने व इसकी रिपोर्ट तलब की है।

 बुधवार को सदन की बैठक के बाद पत्रकारों से सीएम ने कहा मैंने ऊना में कानून-व्यवस्थाकी स्थिति पर डीसी और एसपी दोनों बुलाए। सभी आपराधिक गतिविधियों पर कार्रवाई के लिए एक महीने का वक्त दिया हैआपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी। सीएम बोले, पहली दिसंबर को धर्मशाला में चिट्टे केखिलाफ वॉकथॉन का आयोजन होगा। गोलीकांड, फिरौती की बढ़ती घटनाओं के बीच पूर्व विधायक सतपाल रायजादा और वर्तमान विधायक सतपाल सत्ती में सियासी जंग और तीखी हो गई है।



Post a Comment

0 Comments

JOA भर्ती में देरी पर हिमाचल सरकार को हाईकोर्ट की कड़ी फटकार