एनसीसी कर्नाटक में कार्यरत थे, लंबे समय से एमएच में चल रहा था उपचार
मोनिका,शर्मा की रिपोर्ट,
दुःखद समाचार
हवलदार संजीव कुमार जोकि 13 डोगरा के और एन सी सी कर्नाटक में कार्यरत थे। वह कुछ समय से एम एच में उपचाराधीन थे 7/12/2025 को 4बजे उनका निधन हो गया है उनकी पार्थिक देह आज साम चण्डीगढ़ (BY AIR) लाया जायेगा।
कल सुबह उनकी पार्थिक देह उसके पैतृक गांव दडेंरा .डाकघर कछैरा.तैह बैजनाथ जिला कांगड़ा।पहुंचेगी और राजकिय सम्मान से उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।(जय हिन्द)


.jpg)
0 Comments