गांव में फैली दहशत, सभी मरीज अस्पताल में भर्ती; स्वास्थ्य विभाग ने जारी की चेतावनी
सोलन,ब्यूरो रिपोर्ट
स्कूल में गाय का दूध पीने से 17 अध्यापक और बीएड प्रशिक्षु बीमार हो गए। मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन-सुबाथू रोड पर स्थित कोठी देवरा स्कूल का है। बताया जा रहा है कि गाय का दूध कुछ दिन पहले प्रशिक्षुओं और अध्यापकों ने पिया था। इससे कुछ दिन पहले गाय को किसी पागल कुत्ते ने काट लिया था। इसके बाद लक्षण गाय में दिखाई दिए। इसके बाद मंगलवार और बुधवार को उपचार के लिए सभी लोग क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती कर उपचार दिया।
अस्पताल में एक साथ अधिक मामलों के आने से पहले तो चिकित्सकों को समझ नहीं आया कि दूध पीने के बाद लोग कैसे बीमार हुए। उपचार के बाद अस्पताल प्रबंधन ने सभी से जानकारी ली तो पता चला कि गाय पागल हो गई थी। इस दूध को करीब 17 लोगों ने पीया था। ये दूध जौणाजी से आया था। राहत की बात तो यह है कि स्कूल के किसी बच्चे ने दूध का सेवन नहीं किया था। प्रशिक्षुओं और अध्यापक तुरंत उपचार के लिए सोलन अस्पताल पहुंच गए।यहां पर आपातकालीन कक्ष में लोगों को उपचार दिया गया।
इसमें से कुछ की तबीयत मंगलवार को बिगड़ी, जबकि बुधवार को भी उपचार के लिए लोग अस्पताल पहुंचे। इसके बाद लोगों को उपचार के साथ टीकाकरण भी किया। उपचार के बाद अब सभी लोग सुरक्षित हैं। अस्पताल से भी लगभग सभी को छुट्टी भी दे दी गई है।अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में 17 लोगों का टीकाकरण कर दिया गया है। अब सभी लोग सुरक्षित हैं।कोठी देवरा स्कूल में कुछ अध्यापकों और बीएड प्रशिक्षुओं ने एक संक्रमित गाय का दूध पीया था। एहतियात के तौर पर सभी को टीकाकरण के लिए कहा गया है
.jpg)

.jpg)
0 Comments