1073 बसें सम्मेलन में झोंकीं, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं; सैकड़ों रूट प्रभावित, लोग घंटों रहे परेशान
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश सरकार का तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर वीरवार को मंडी में होने वाले जन संकल्प सम्मेलन के लिए एचआरटीसी के 31 डिपुओं की 1073 बसें लगाई गई हैं। बुधवार को बसों के इंतजार में सवारियां परेशान होती रहीं। निगम ने बसों के रूट क्लब कर दिए हैं। गुरुवार को सुबह 6 बसें से ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से इन बसों को मंडी में समारोह स्थल तक चलाया जाना है।
समारोह स्थल पर पहुंचने वाले लोगों को वापस निगम की बसों में गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा। उधर, रूटों को क्लब किए जाने से सवारियों को परेशानी झेलनी पड़ी। बसों की आवाजाही कम होने से लोगों को टैक्सी करके या फिर कई घंटों रुकने के बाद बस मिलने पर कार्यस्थल पहुंचना पड़ा। बुधवार सुबह से ही इन बसों को विभिन्न क्षेत्रों के लिए भेजना शुरू कर दिया गया। इसके अलावा निगम के बेड़े में जो बसें खड़ी थीं, उन्हें भी इस समारोह में लोगों को लाने के लिए लगाया गया है।
उधर, परिवहन निगम ने मंडी में बस अड्डे के साथ ही इन बसों को खड़े करने के लिए जगह बनाई है।उधर, परिवहन निगम का दावा है कि जिन रूटों पर पांच से छह बसें भेजी जाती थीं, वहां एक से दो रूट पर बसें नहीं भेजी गई हैं। लोगों को परेशानी न हो, इसके चलते कुछेक रूटों को एक दूसरे के साथ जोड़ा गया है। चीफ जनरल मैनेजर पंकज सिंघल ने कहा कि लोगों को परेशानी नहीं होने दी जा रही है। ज्यादातर उन बसों को भेजा गया है, जो वर्कशॉप या अन्य स्थानों पर खड़ी थीं।
.jpg)

.jpg)
0 Comments