परिजनों ने दी पुलिस को सूचना, मामले की जांच में जुटी टीम
काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के कंड ग्वालटिक्कर में रविवार को एक 10 वर्षीय छात्र फं*दे से झूलता मिला। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पालमपुर थाना के डीएसपी लोकेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मृ*तक नाबालिग एक निजी स्कूल में पांचवीं कक्षा का छात्र था। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह छात्र अपने परिजनों के साथ स्थानीय मंदिर में दर्शन करने गया था।
मंदिर से लौटने के तुरंत बाद वह घर के एक कमरे में चला गया। कुछ देर बाद नाबालिग को फं*दे से झूलता देखकर उसकी बहन ने चीखना शुरू कर दिया और तुरंत परिजनों को सूचित किया। आनन-फानन में परिजन बच्चे को नीचे उतारकर अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बच्चे की माैत हो चुकी थी। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही शव को कब्जे में ले लिया है। प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
.jpg)

.jpg)
0 Comments