Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अवैध खनन में बीजेपी विधायक आशीष के खिलाफ एफआईआर दर्ज

                                       36 लाख रुपये से ज्यादा की रॉयल्टी चोरी का खुलासा

हमीरपुर,ब्यूरो रिपोर्ट 

पुलिस ने महादेवी स्टोन क्रशर पर अवैध खनन समेत रॉयल्टी चोरी के मामले में हमीरपुर से भाजपा विधायक आशीष शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक 9 सितंबर को गोपनीय सूचना के आधार पर विधायक के क्रशर की जांच की गई, इसमें गंभीर लापरवाही समेत रॉयल्टी चोरी का मामला सामने आया। इसके आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार की शिकायत पर यह एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें अवैध खनन और रॉयल्टी चोरी से 36 लाख से अधिक के राजस्व नुकसान का दावा किया गया है।

पुलिस के मुताबिक जांच में लीज डीड, रॉयल्टी रसीदें, बिजली खपत रिकॉर्ड समेत डब्ल्यू एवं एक्स फॉर्म रजिस्टर के परीक्षण में गंभीर अनियमितताएं सामने आईं हैं। फर्म ने डब्ल्यू फॉर्म का दुरुपयोग करते हुए इसे आंतरिक परिवहन के बजाय बाहरी बिक्री के लिए इस्तेमाल किया, जिससे 28,180 मीट्रिक खनिज की अवैध निकासी और परिवहन हुआ। वहीं, अगस्त से दिसंबर 2022 के दौरान बिना रॉयल्टी भुगतान के 17,572 मीट्रिक खनिज का उत्पादन किया गया।

 कुल 45,752 मीट्रिक अवैध खनन से सरकार को लगभग 36.60 लाख के राजस्व नुकसान हुआ। पुलिस अधीक्षक बलवीर ठाकुर ने बताया कि इस मामले में पुलिस थाना सुजानपुर में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच जारी है।राजनीतिक दबाव में पुलिस रक्षक नहीं, बल्कि भक्षक की भूमिका में है। खनन विभाग ने रॉयल्टी समेत अन्य मसलों पर उन्हें कोई नोटिस नहीं भेजा है। यह आरोप महज राजनीति है और हमीरपुर की जनता सच्चाई को भलीभांति जानती है। उनका क्रशर मार्च 2024 से बंद है। 


Post a Comment

0 Comments

अवैध खनन में बीजेपी विधायक आशीष के खिलाफ एफआईआर दर्ज