Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दलाई लामा के पुनर्जन्म की मान्यता का अधिकार केवल गादेन फोड्रंग ट्रस्ट के पास

              धार्मिक परंपराओं के अनुसार उत्तराधिकारी चयन का विशेषाधिकार किसी अन्य संस्था को नहीं

धर्मशाला,ब्यूरो रिपोर्ट 

तिब्बती युवा कांग्रेस (टीवाईसी) ने चीन की ओर से नियुक्त और राजनीतिक रूप से स्थापित पंचेन लामा ग्यात्सेन नोरबू के हालिया बयानों पर कड़ा विरोध दर्ज किया है। नोरबू ने 8 दिसंबर 2025 को शिगात्से में संगोष्ठी के दौरान दावा किया था कि दलाई लामा और पंचेन लामा के पुनर्जन्म की मान्यता चीनी कानून के अनुसार होनी चाहिए और इसके लिए बीजिंग की आधिकारिक स्वीकृति आवश्यक है। इस प्रक्रिया में देश के बाहर के किसी भी संगठन या व्यक्ति के हस्तक्षेप की अनुमति नहीं होनी चाहिए।

टीवाईसी के अध्यक्ष सेरिंग छोंपेल और उपाध्यक्ष ताशी तगर्याल ने मैक्लोडगंज में पत्रकार वार्ता में चीन के इन बयानों को तिब्बत की आध्यात्मिक परंपराओं, धार्मिक स्वतंत्रता और सांस्कृतिक अधिकारों का सीधा उल्लंघन बताया है। संगठन का कहना है कि चीन की ओर से तिब्बती पुनर्जन्म परंपरा को अपनी राजनीतिक सत्ता के दायरे में दर्शाना एक सोची-समझी रणनीति है। टीवाईसी ने साथ ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय को यह भी याद दिलाया कि असली 11वें पंचेन लामा गेंदुन चोएकी न्यिमा जिन्हें 1995 में दलाई लामा ने मान्यता दी थी, उन्हें छह वर्ष की आयु में चीनी अधिकारियों ने अगवा कर लिया था।

 तब से अब तक उनका कोई सार्वजनिक पता नहीं है और चीन उनकी सुरक्षा की स्वतंत्र जांच की अनुमति नहीं देता।बीजिंग का तिब्बती बौद्ध धर्म पर धार्मिक अधिकार का दावा न केवल सदियों पुरानी परंपराओं के विपरीत है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार मानकों और धार्मिक स्वतंत्रता के मूल सिद्धांतों का भी उल्लंघन है। तिब्बती पुनर्जन्म प्रणाली पर किसी भी राजनीतिक संस्था का हस्तक्षेप अस्वीकार्य है। तिब्बती युवा कांग्रेस ने दोहराया कि 14वें दलाई लामा के भविष्य के पुनर्जन्म की मान्यता का अधिकार केवल गादेन फोड्रंग ट्रस्ट के पास है। उन्होंने 2 जुलाई 2025 के दलाई लामा के वक्तव्य को उद्धृत किया। इसमें दलाई लामा ने कहा था कि मैं पुनः स्पष्ट करता हूं कि भविष्य के पुनर्जन्म की मान्यता का विशेष अधिकार केवल गादेन फोड्रंग ट्रस्ट को है। किसी और को इसमें हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं।


Post a Comment

0 Comments

हिमाचल में पटवारी के 530 पदों पर आवेदन शुरू, 12वीं पास के लिए मौका