Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कार्टून देखने से मना करने पर रूठी सात साल की मासूम, घर से भागी

                                                       मामूली बात पर नाराज होकर घर से निकली बच्ची

हमीरपुर, ब्यूरो रिपोर्ट 

मोबाइल में कार्टून देखने से मां के मना करने पर सात साल की बच्ची इतनी आहत हो गई कि घर से ही भाग गई। हालांकि भोरंज पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से बच्ची को चार घंटे में ढूंढ निकाला और परिजनों के हवाले कर दिया। मामला भोरंज थाना के एक गांव का है। यहां पर उत्तर प्रदेश का परिवार किराये के मकान में रहता है।

बच्ची का पिता मिस्त्री का काम करता है। सुबह करीब सात बजे वह लकड़ी लाने के लिए कहीं बाहर गया था। घर में उसकी पत्नी और तीन बच्चे थे। पत्नी खाना बना रही थी। उसने बेटी को फोन छोड़कर खाना खाने के लिए बुलाया, लेकिन बेटी नहीं आई। जब बेटी को थोड़े तल्ख लहजे में बुलाया तो वह नाराज हो गई।

मां अपने कार्य में व्यस्त हो गई और बेटी घर से कहीं चली गई। परिजनों की ओर से इसकी सूचना थाना भोरंज को दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने छानबीन शुरू कर दी। क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए और बच्ची को पूर्वाह्न 11 बजे लापता स्थल से करीब पांच किलोमीटर दूर से सकुशल ढूंढ निकाला। बच्ची पैदल ही घर से करीब पांच किलोमीटर दूर पहुंच गई थी। पुलिस ने लड़की को उसके परिजनों के हवाले कर दिया है। एसपी बलवीर सिंह ने बताया कि बच्ची को पुलिस ने तुरंत ढूंढ निकाला है।



Post a Comment

0 Comments

“मच्छयाल घाट (अंद्रेटा) में विराट हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन, हिंदुत्व,