अंतिम दिन बड़ी संख्या में डिफाल्टर पहुंचे, बकाया वसूली की कार्रवाई तेज
सोलन,ब्यूरो रिपोर्ट
बघाट बैंक लोन डिफाल्टर मामले में तीन दिन तक चली अदालत खत्म हो गई। इसमें अंतिम दिन एक दर्जन के करीब डिफाल्टरों की फाइलों पर सुनवाई हुई। इसमें करीब दो करोड़ रुपये के ऋण मामले में एक गारंटर पहुंचा था। इसकी करीब एक करोड़ रुपये की संपत्ति को नीलाम कर दिया गया। गारंटर ने कोर्ट में जवाब दिया कि उसकी संपत्ति को सेल कर दिया गया है। वहीं बची हुई राशि को जल्द ही चुकता कर दिया जाएगा।
इसके अलावा कुछ डिफाल्टरों और गारंटरों ने एकमुश्त भुगतान के लिए भी आवेदन किया, जिसे अदालत ने बैंक को भेज दिया।तीन दिनों तक चली अदालत में 150 डिफाल्टरों को समन जारी हुए थे, जिसमें करीब 53 डिफाल्टर और गारंटर ही पहुंचे। अब अदालत में न आने वाले डिफाल्टरों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होंगे। आगामी सप्ताह से इसके लिए कार्रवाई शुरू होगी। इन डिफाल्टरों की गिरफ्तारियों को लेकर अदालत सख्त हो गई है क्योंकि न तो यह अदालत में पहुंच रहे हैं और न ही अपनी बकाया राशि जमा करवा रहे।
अब उनकी गिरफ्तारी के लिए अदालत पुलिस को आदेश देगी। पहले भी उनके खिलाफ वारंट जारी हुए थे, मगर उन्होंने कुछ राशि जमा करवाकर गिरफ्तारियां टाल ली।उधर, सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं सोलन गिरीश नड्डा ने बताया कि तीन दिन तक चली अदालत संपन्न हो गई। अंतिम दिन भी डेढ़ दर्जन के करीब डिफाल्टर और गारंटर अदालत में पहुंचे। कुछ की संपत्तियां पहले ही बैंक से सेल के लिए लगा दी हैं। जो डिफाल्टर अदालत में नहीं पहुंचे अब उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होंगे।
.jpg)

.jpg)
0 Comments