स्वामी विवेकानंद व नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विचारों से प्रेरित कार्यक्रम
हमीरपुर,ब्यूरो रिपोर्ट
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी की जयंती 12 जनवरी से लेकर 23 जनवरी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती तक एबीवीपी द्वारा युवा पखवाड़ा के रूप में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला हमीरपुर के सुजानपुर नादौन चकमोह बड़सर भोरंज हमीरपुर के विभिन्न स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम करवाएंगे गए इसी क्रम में विद्यार्थी परिषद जिला हमीरपुर द्वारा युवाओं को संस्कारयुक्त, राष्ट्रनिष्ठ एवं नशामुक्त जीवन की ओर प्रेरित करने हेतु अनेक रचनात्मक एवं जागरूकता आधारित गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
यह जानकारी देते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला हमीरपुर के मीडिया संयोजक जतीन धीमान ने बताया कि युवा पखवाड़ा का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभाव, सामाजिक जिम्मेदारी तथा सकारात्मक जीवन मूल्यों का विकास करना है। आज का युवा तेजी से मोबाइल और डिजिटल स्क्रीन तक सीमित होता जा रहा है, जिसके कारण शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक चुनौतियाँ सामने आ रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थी परिषद द्वारा#ScreenTimeToActivityTime अभियान चलाया गया।युवा पखवाड़ा कार्यक्रमों के अंतर्गत जिला हमीरपुर में खेलकूद प्रतियोगिताएं, चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, जागरूकता अभियान, नशे के विरुद्ध पर्चा वितरण एवं विचार संगोष्ठियों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। खेलकूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं में अनुशासन, टीम भावना एवं स्वस्थ जीवनशैली का संदेश दिया गया, वहीं चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिताओं ने युवाओं को अपनी रचनात्मकता और विचार प्रकट करने का अवसर प्रदान किया।
नशे के विरुद्ध चलाए गए जागरूकता अभियान के दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न शिक्षण संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर पर्चा वितरण कर युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया। युवाओं से आह्वान किया गया कि वे स्वयं नशामुक्त रहें तथा अपने मित्रों और समाज को भी इस दिशा में जागरूक करें।संगोष्ठी कार्यक्रमों में स्वामी विवेकानंद के जीवन, उनके विचारों, वेदांत दर्शन तथा युवाओं की राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि स्वामी विवेकानंद और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे महापुरुषों का जीवन आज के युवाओं के लिए मार्गदर्शक है और उनके विचारों को आत्मसात कर ही एक सशक्त भारत का निर्माण संभव है।मीडिया संयोजक जतीन धीमान ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक राष्ट्रवादी छात्र संगठन होने के साथ-साथ समाज निर्माण का भी कार्य कर रही है। युवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों को समाज से व्यापक सराहना मिली है तथा बड़ी संख्या में युवाओं ने इस अभियान से जुड़कर इसे सफल बनाया। अभी तक युवा पखवाड़ा के पूरे जिला भर में 17 कार्यक्रम हुए । अंत में उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद भविष्य में भी युवाओं को सकारात्मक दिशा देने, नशामुक्त समाज के निर्माण एवं राष्ट्र सेवा के लिए ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित करती रहेगी।

0 Comments