Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गणतंत्र दिवस पर शिमला में आतंकी धमकी, झंडा फहराने पर मानव बम से उड़ाने की चेतावनी

                 26 जनवरी से पहले शिमला में हाई अलर्ट, राष्ट्रीय ध्वज फहराने पर धमकी भरी मेल

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

उपायुक्त शिमला की आधिकारिक ईमेल पर अज्ञात ईमेल से गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को लेकर भय और भ्रांतियां फैलाने के लिए धमकी भेजने का मामला सामने आया है। सदर पुलिस ने इस संबंध में बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। 

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस समेत सभी जांच एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों उपायुक्त को एक अज्ञात ईमेल से धमकी मिली है। इसमें लिखा गया है कि गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री ने झंडा फहराया तो वह मानव बम से हमला किया जाएगा। उपायुक्त शिमला ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए बीएनएस की धारा 351 (3), 353 (1)(बी), 152 के तहत केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। इससे पहले प्रदेशभर में कई सरकारी संस्थाओं को इसी तरह से बम से हमला करने की धमकी भरे ईमेल मिलते रहे हैं लेकिन ये ज्यादातर मामले जांच के दौरान भ्रामक और तथ्यहीन पाए गए हैं।

इसमें प्रदेश हाईकोर्ट, प्रदेश सचिवालय, जिला अदालतों समेत कई सरकारी कार्यालयों को इस तरह की धमकियां मिल चुकी है। इसके बाद पुलिस ने सभी संस्थाओं के परिसरों में गहन जांच अभियान चलाया लेकिन इसमें किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की गई है। इसके बावजूद गणतंत्र दिवस पर इस तरह की धमकी और भ्रम फैलाने वाली ईमेल को लेकर पुलिस, सीआईडी समेत अन्य जांच एजेंसियां सतर्कता बरत रही है। रिज मैदान पर सुरक्षा के लिए लिहाज से हथियारबंद पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं।


Post a Comment

0 Comments

गणतंत्र दिवस पर शिमला में आतंकी धमकी, झंडा फहराने पर मानव बम से उड़ाने की चेतावनी