जनहित से जुड़े मुद्दों के समाधान पर बनी सहमति
ज्वाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया
फतेहपुर विकास खण्ड की ब्लॉक समिति सदस्य तमन्ना धीमान शर्मा ने जिला प्रशासन से मुलाकात कर अपने क्षेत्र से जुड़े अहम मुद्दों को सामने रखा।
विकास खण्ड फतेहपुर की ब्लॉक समिति सदस्य तमन्ना धीमान शर्मा ने आज जिलाधीश कांगड़ा हेमराज बैरवा से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने अपने कार्य क्षेत्र से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा ग्रामीण विकास से संबंधित मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया।
जिलाधीश हेमराज बैरवा ने सभी विषयों को गंभीरता से सुनते हुए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया और प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के सुझावों के आधार पर विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी तथा जनसमस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। तमन्ना धीमान शर्मा ने जिलाधीश का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन के सहयोग से फतेहपुर क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी और आम जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

.jpg)
0 Comments