चंबा-लाहौल की सीमाएं सील, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों और भारतीय सेना के बीच रविवार सुबह हुई मुठभेड़ के बाद हिमाचल पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। पड़ोसी राज्यों से सटी सीमाओं को सील कर दिया गया है। खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं।
पुलिस मुख्यालय के निर्देश के वाद परवाणू ओल्ड बैरियर मार्ग पर पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। लाहौल-स्पीति पुलिस किश्तवाड़ के रास्ते संसारी-किलाड़-थिरोट-तांदी (एसकेटीटी) सड़क पर वाहनों और आने-जाने लोगो पर पैनी नजर रख रही है। एसकेटीटी सड़क किश्तवाड़ के रास्ते जम्मू से जुड़ी है। अभी इस मार्ग से वाहनों की आवाजाही निरंतर जारी है। तांदी-संसारी मार्ग पर लाहौल के अंतिम गांव हिंदी में भी पुलिस चौकी है।हर वाहन के साथ संदिग्धों पर निगरानी रखने निर्देश जारी किए गए हैं। पुलिस जवानों को हिदायत दी गई है कि अपने इलाकों में निरंतर हथियार लैस गश्त की जाए। चंबा में भी पुलिस ने अपने अधीन सभी चेक पोस्टों व बैरियर में पुलिस जवानों के साथ उनकी सहायता को एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) के जवानों की संख्या बढ़ा दी है।
सभी 13 चेक पोस्टों के साथ वैरियर में तैनात सभी जवानों को अलर्ट कर दिया है। चंबा जिला की सीमाएं सील कर दी गई है। सीमाओं की सुरक्षा पर तैनात जवानों को भी अलर्ट मोड में रहने के फरमान जारी किए गए हैं। सभी 13 चेक पोस्ट सहित बैरियर में तैनात जवानों को अलर्ट कर दिया गया है। चेक पोस्टों और बैरियर में पुलिस सहायता को अतिरिक्त एसपीओ की संख्या भी बढ़ा दी गई है।संसारी-किलाड़-थिरोट-तांदी सड़क पर वाहनों की चेकिंग और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। उदयपुर क्षेत्र में एसपीओ के जवान पहले से ही तैनात कर रखे हैं।
.jpg)
.jpg)
0 Comments