Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बर्फ में दो दिन तक मौत से जूझते रहे लोग, जान जाने के बाद भी शवों के पास डटा रहा वफादार कुत्ता

बर्फीली पहाड़ियों में दर्दनाक कहानी: दो दिन जिंदा रहने की कोशिश, मौत के बाद भी साथ नहीं छोड़ा कुत्ते ने

चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की भरमाणी धार में ट्रैकिंग के दौरान लापता हुए दो ममेरे भाइयों के शव आखिरकार सोमवार को बरामद कर लिए गए। हालांकि, इस दौरान यह बात सामने आई की दोनों दो दिन अपने कुत्ते के साथ जिंदगी से जंग लड़ते रहे। इसके बाद भारी बर्फबारी और खराब मौसम के कारण दोनों युवाओं की मौत हो गई। 

मृतकों की पहचान पीयुष (13) पुत्र विक्रमजीत निवासी घरेड़ और विकसित राणा (18) पुत्र दिवंगत संजय कुमार निवासी मलकोटा भरमौर के रूप में हुई है। हालांकि, कुत्ते ने वफादारी निभाई और चार दिन तक शवों के पास बैठा रहा। जानकारी के अनुसार दोनों युवक 22 जनवरी को ट्रैकिंग करने और वीडियो बनाने के उद्देश्य से भरमाणी धार की ओर ट्रैकिंग पर निकले थे। रात के समय अचानक आए बर्फीले तूफान में उनका टेंट क्षतिग्रस्त हो गया। 23 जनवरी की सुबह बर्फीले तूफान ने ने उन्हें पूरी तरह घेर लिया।हालात बिगड़ते देख दोनों ने गांव के एक युवक को फोन कर मदद की गुहार लगाई। पुलिस और पर्वतारोहण दल ने भरमाणी माता मंदिर से तीन से चार फीट बर्फ में पैदल रेस्क्यू अभियान शुरू किया। शाम करीब पांच बजे तक विकसित राणा से फोन पर संपर्क बना रहा, लेकिन जीपीएस लोकेशन भेजने के बाद उसका मोबाइल बंद हो गया।

खराब मौसम के कारण बचाव दल को अभियान बीच में रोककर लौटना पड़ा। 24 और 25 जनवरी को दोबारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। ड्रोन और सेना के हेलिकाप्टरों की मदद से युवाओं की तलाश की गई। 26 जनवरी को हेलिकाप्टर के जरिये एसडीआरएफ, सेना और स्थानीय युवाओं के बचाव दल को पहाड़ी क्षेत्र में उतारा गया, जहां दोनों युवक मृत अवस्था में मिले। शवों को हेलिकाप्टर से भरमौर लाया गया।पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं। नागरिक उपमंडल अधिकारी भरमौर विकास शर्मा ने दोनों युवाओं के शव मिलने की पुष्टि की है। भरमाणी मंदिर की धार पर वीडियो बनाने के लिए पहुंचा पीयूष राणा आठवीं कक्षा का छात्र था। उसके परिवार में माता-पिता, दो भाई और तीन बहने हैं। वहीं, विकसित राणा ने दसवीं के बाद अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी और वह ब्लॉग बनाता था। पिता की भी मौत हो चुकी है। अब घर पर मां और दादी हैं। इनके साथ पिटबुल नस्ल के कुत्ते का नाम जोनू है।

Post a Comment

0 Comments

अमेरिकी कोस्ट गार्ड की हिरासत से छूटा रक्षित चौहान, बेटे की आवाज सुनकर भावुक हुए परिजन