मुख्यमंत्री ने संकेत दिए कि संगठन और सरकार को और मजबूत करने के लिए लिए जाएंगे अहम फैसले
मनाली,ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश मंत्रिमंडल में जल्द विस्तार और बदलाव किया जाएगा। इसमें मंत्रियों की परफॉर्मेंस भी देखी जाएगी। वह मनाली में राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल के शुभारंभ अवसर पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सेब के आयात शुल्क के मामले को लेकर उन्होंने केंद्रीय मंत्री से बात की है। इससे हिमाचल प्रदेश के बागवानी को नुकसान होगा।
जल्द ही हिमाचल के बागवान और बागवानी विभाग के अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल भी इस सिलसिले में केंद्रीय मंत्री के समक्ष अपने विचार रखने के लिए भेजा जाएगा। वहीं, मुख्यमंत्री ने मनाली मनु रंगशाला में कहा कि भाजपा ने अपने कार्यकाल में भ्रष्टाचार के चोर दरवाजों से जनता का 3,000 करोड रुपये लुटा दिए हैं। जिसमें 1,000 करोड रुपये ठेकेदारों को फायदा देने के लिए बिल्डिंग बना दी जो प्रदेश में आज खाली है।यह जनता की संपदा को लूटने का कार्य पिछली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया। हमने कहा यह जनता का पैसा है, जिसको हम लूटने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने मनरेगा की आत्मा को खत्म कर दिया है। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों के रास्ते बनते थे। मनरेगा गारंटी योजना थी जिसमें पक्का रोजगार मिलना था। 100 दिन का रोजगार कांग्रेस सरकार के पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी ने दिया है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान मनाली विस की महिलाओं के 1500 रुपये देने की घोषणा की। जिन महिलाओं की आय दो लाख से कम होगी उनको यह राशि एक अप्रैल 2026 से मिलना शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने इस दायरे में आने वाली महिलाओं से जल्द फॉर्म भरने को कहा।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मंगलवार को कुल्लू जिला के मनाली विधानसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान 63 करोड़ 56 लाख रुपये की आठ परियोजनाओं के उद्घाटन तथा शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने 10 करोड़ 69 लाख की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत नथाण-जाणा सड़क के उन्नयन कार्य, पांच करोड़ 4 लाख रुपये की लागत से मनाली-कनयाल सड़क के स्तरोन्नत कार्य तथा नाबार्ड के तहत 13 करोड़ 19 लाख रुपये की लागत से निर्मित बबेली-जिंदौड़ सड़क के उन्नयन कार्य का उद्घाटन किया। उन्होंने 13 करोड़ 52 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 33/11 केवी जीआईएस विद्युत सब स्टेशन आईबैक्स चौक मनाली, 15 करोड़ रुपये की लागत से रांगडी में ब्यास नदी पर पुल के निर्माण, दो करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से रांगड़ी तथा बटाहर क्षेत्र के लिए ब्यास नदी के बाएं तट पर भूस्खलन नियंत्रण निवारण उपाय कार्य, एक करोड़ रुपये की लागत से कलाथ में हॉट वाटर स्नान सुविधा के कार्य तथा दो करोड़ 22 लाख की लागत से जिला पंचायत संसाधन केंद्र, बाशिंग, कुल्लू का शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शिमला से एनएसयूआई जिला मंडी के चिट्टा मुक्त कैंपस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्कूल व कॉलेज परिसरों में युवाओं को नशे, विशेषकर चिट्टा के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें शिक्षा, खेल और सकारात्मक गतिविधियों से जोड़ना है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि एनएसयूआई मंडी का चिट्टा मुक्त कैंपस अभियान प्रदेश सरकार के नशा मुक्त हिमाचल के विजन को मजबूती प्रदान करता है तथा प्रदेश में चिट्टा सहित नशे के खिलाफ चलाए जा रहे राज्य सरकार के अभियान को और गति प्रदान करता है। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए इस प्रकार के अभियान अत्यंत आवश्यक होते हैं। एनएसयूआई जिला मंडी के अध्यक्ष अनित जसवाल ने कहा कि यह अभियान मुख्यमंत्री के एंटी चिट्टा अभियान से प्रेरित है और इसका उद्देश्य स्कूल व कॉलेज परिसरों को नशामुक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम, नशा विरोधी शपथ, एंटी-चिट्टा वॉकथॉन एवं स्पोर्ट्स टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे। अभियान 23 जनवरी से 15 फरवरी तक चलेगा, जिसमें पहले स्कूल स्तर पर तथा बाद में कॉलेज स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस अवसर पर विधायक संजय अवस्थी तथा राकेश कालिया उपस्थित रहे।
.jpg)
.jpg)
0 Comments