Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

न्यूगल पब्लिक स्कूल भवारना की प्रियल सूद ने प्रदेश में हासिल किया पांचवा स्थान

न्यूगल पब्लिक स्कूल भवारना की प्रियल सूद ने प्रदेश में हासिल किया पांचवा स्थान
पालमपुर 19 जून
हिमाचल फ़ास्ट ब्युरो,प्रवीण शर्मा
न्यूगल पब्लिक स्कूल भवारना(पालमपुर) की छात्रा ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में अपना लोहा मनवाया। न्यूगल पब्लिक स्कूल भवारना ने 12 वीं कक्षा के परिणाम में एक बार फिर परचम लहराया है। विद्यालय की छात्रा प्रियल सूद सुपुत्री विकुल सूद ने मेडिकल संकाय में 493/500 अंक लेकर प्रदेश भर में पांचवां स्थान हासिल किया है। प्रियल की इस उपलब्धि पर विद्यालय के निदेशक अशोक कटोच, चेयरमैन अंकुर कटोच, प्रधानाचार्या निशा गुलेरिया ने अत्यंत ख़ुशी जाहिर की है तथा आशा व्यक्त की है की भविष्य में भी विद्यालय इसी प्रकार की शानदार उपलब्धियां हासिल करेगा। उन्होंने इस सफलता का श्रेय प्रियल की कठोर मेहनत और लगन को देते हुए कहा कि विद्यालय का बेहतर और शैक्षणिक वातावरण भी इसमें सहायक रहा है, उन्होंने अध्यापकों, अभिभावकों और बच्चों को भी बधाई दी है।
वहीं प्रियल सूद ने अपनी इस शानदार उपलब्धि पर ख़ुशी जाहिर करते हुए अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व स्कूल के चेयरमैन अंकुर कटोच को दिया है। प्रियल के अनुसार चेयरमैन अंकुर कटोच के निर्देशन के कारण ही ये संभव हुआ है। प्रियल एक सर्वश्रेष्ठ डॉक्टर बनना चाहती है, जिसके लिए भी वह कड़ी मेहनत कर रही है।

Post a Comment

0 Comments

कालंग से कुल्लू की तरफ आ रही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त