Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

देशद्रोह मामले में पूर्व सीपीएस नीरज भारती को मिली जमानत

शिमला हिमाचल फ़ास्ट ब्युरो,

देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार पूर्व सीपीएस नीरज भारती को कोर्ट से जमानत मिल गई है। पहले सीजेएम कोर्ट ने भारती को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। सीआइडी ने देशद्रोह के मामले में आरोपित को शिमला की सीजेएम कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्‍हें न्‍याय‍िक हिरासत में भेजनेे का फैसला लिया गया है। लेकिन सेशन कोर्ट में जमानत याचिका पर भी सुनवाई चल रही थी, जिसका दोपहर बाद फैसला आया। सेशन कोर्ट से भारती को जमानत मिल गई है।



बता दें कि 26 जून को पूर्व सीपीएस नीरज भारती की गिरफ्तारी हुई थी। सोशल मीडिया पर देश विरोधी और आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने के मामले में पुलिस स्टेशन क्राइम ब्रांच सीआईडी शिमला ने नीरज भारती को गिरफ्तार किया था। बता दें कि पूर्व सीपीएस नीरज भारती के खिलाफ शिमला में देशद्रोह सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी।

Post a Comment

0 Comments