Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कुंजेश्वर महादेव प्रांगण में शीघ्र बनेगा एक रमणीक पार्क और उद्यान :रविंद्र धीमान

जयसिंहपुर 13 जुलाई,हरी दास
शिव की नगरी कुंजेश्वर महादेव लंबागांव मंदिर के प्रांगण में शीघ्र बनेगा एक रमणीक पार्क और उद्यान यह बात यहां कुंजेश्वर महादेव पहुंचे जयसिंहपुर के विधायक रविंद्र धीमान ने कही। उन्होंने कुंजेश्वर महादेव का दौरा किया, उनके साथ खंड विकास अधिकारी डा अंकित तथा एस इ वी पी ओ हंस पाल ,पटवारी विजय कुमार टैक्निकल जे ई विनोद कुमार लंबागांव पंचायत प्रधान रमेश चौधरी ,पंचायत सचिव किशोर कुमार शर्मा, ग्रामीण रोजगार सेवक साहिल भी मौके पर उपस्थित रहे ।



उन्होंने अधिकारियों को विधायक ने कार्यों की रूपरेखा तथा शीघ्र एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कुंजेश्वर महादेव ग्राउंड में एक वृहद सुरक्षा दीवार लगाई जायेगी जिससे यहां काफी जगह खुल जायेगी जिसमें अच्छे क्वालिटी छायादार पेड़ बच्चों को खेलने के लिए ग्राउंड, झूले, जिम, सौचालय, वृद्धजनों को पंचवटी योजना के तहत टहलने के लिए पार्क ,आयूर्वेदिक औषधीय पौधे फूल इत्यादि बहुत सारी चीजें जोड़ी जायेंगी उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र बेहद पवित्र स्थल है और हरिद्वार की तरह ही है और इक्यावन द्वार (कुंजाद्वार) के रूप में प्रसिद्ध है । उन्होंने कहा कि इस स्थान के महत्व को देखते हुए वे इस स्थान के सौंदर्यीकरण के लिए वे कुछ और कदम उठायेगें और इसे एक विशेष आध्यात्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेंगे । उन्होंने कहा कि विधानसभा में कुछ और भी जगह हैं जहां ऐसे ही पर्यटन स्थल विकसित किये जायेंगे ।

Post a Comment

0 Comments

देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं का आंकड़ा 8,500 पार