Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

उपमंडल अधिकारी नगरोटा ने लोगों के किये चालान


  • नगरोटा बगवां 28 जुलाई,पूजन भंडारी
    नगरोटा बगवां में  उपमंडल अधिकारी शशीपाल नेगी ने पूरी टीम के साथ जिसमें पुलिस प्रसाशन ,फूड सिविल सप्लाई से मोहिंदर राणा और नगर परिषद की प्रधान स्वर्णा वालिया, जे ई राजीव कपूर को लेकर नगरोटा बगवां बाजार में और बस स्टैंड में स्वयं औपचारिक निरीक्षण किया।




उन्होंने नगरोटा के पोस्ट ऑफिस में प्रसाशन के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करते हुए देखा और नगरोटा के बाजार में बिना मास्क के लोगों का ₹100 प्रति व्यक्ति का चालान भी किया गया ।इस दौरान पूरी टीम द्वारा जिन सब्जी विक्रेताओं ने रेट लिस्ट नहीं लगा रखी थी उनका भी चालान किया गया और मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कई वाहनों के चालान किए गए । घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग करने वाले दुकानदारों के भी चालान किए गए। एसडीएम शशिपाल नेगी ने कहा कि करोना अभी खत्म नहीं हुआ है हिमाचल में इसके केस दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं लोगों ने इसको बहुत हल्के में लेना शुरू कर दिया है जोकि समाज के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है। नेगी ने लोगों से अपील की कि अपनी और समाज की भलाई के लिए मास्क का प्रयोग जरूर करें और सरकार के दिए हुई निर्देशों का पालन करें। उन्होंने बताया कि उन्होंने कहा कि इस दौरान 80 किलो सब्जी जब्त की,एक गैस सिलेंडर जब्त किया व प्लास्टिक के लफ़ाफ़े रखने पर 1500/- का चलान किया व बिना मास्क पहने लोगों का 2800/- का चलान किया गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Post a Comment

0 Comments