Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विधायक ने गांवो में लोगों की सुनी समस्याएं और मोके पर किया निपटारा

नगरोटा 8 जुलाई,पूजन भंडारी
विधायक ने गांवो में लोगों की सुनी समस्याएं और मोके पर उनका निपटारा किया । विधायक नगरोटा बगवां अरूण मेहरा ( कुका ) नें विधानसभा क्षेत्र के बालू गलोअा, घीण, जस्साई, रतियार व बुसल में पंचायतों का दौरा किया और बहां पर लोगों की विभ्भिन प्रकार की समस्याओं को सुना और मोके पर ही बहुत सारी समस्याओं का निपटारा भी किया।

इस मौके पर उनके साथ पी डब्लयू डी बिभाग से एक्सियन सुरेश वालिया, आई पी एच बिभाग बिजली बिभाग से अधिकारी मंडल अध्यक्ष विनय चौधरी,महामंत्री अजीत राणा,महामंत्री डॉ रणदीप, पंचायत घीण से वरयाम ,मोरठ जसाई से प्रधान शंकुतला देवी, उपप्रधान बालुगलोआ से भवानी शंकर, प्रधान अन्तराड , करनैल, पवन चौधरी ,कपूर सिंह ,राज कुमार ,कैप्टन रमेश, प्रदीप, संजीव,राहुल आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

सुक्खू सरकार ने आपदा प्रभावितों को जारी किए 403 करोड़ रुपये