Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

उपप्रधान के विरुद्ध की शिकायत


  • बैजनाथ 20 अगस्त,गौरब सूद
    बैजनाथ में एक पंचायत के उपप्रधान के खिलाफ एक व्यक्ति ने शिकायत पत्र सौंपा है। शिकायत पत्र में 76 वर्षीय शंभू राम ने बताया कि पंचायत के उपप्रधान ने 17 अगस्त को उस पर जानलेवा हमला किया है, जब वे अपने घर से बाजार सामान लेने जा रहा था।




शभू राम ने बताया कि गांव में हो रहे विकासकार्यों को लेकर उसने एक आर.टी.आई. डाली थी। जिसके बाद पंचायत के उपप्रधान ने उसके साथ झगड़ा किया है व मामले में संलिप्त उपप्रधान पूर्व में पुलिस विभाग से रिटायर्ड होने का रौब दिखाता वीरवार को शिकायतकर्ता के साथ पंचायत प्रधान, वार्ड पंच सहित गांव के लोगों ने बैजनाथ के डीएसपी से मिलकर इस मामले पर कड़ी कारवाई की मांग की व मामले का कड़ा विरोध जताया।

उधर, बैजनाथ के डी.एस.पी. बी.डी.भाटिया ने बताया कि एक पंचायत के प्रतिनिधि के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत थाना में आई थी,जिसे 17 अगस्त को ही दर्ज कर लिया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments

हिमाचल प्रदेश में मानकों से नीचे गिरी कई नदियों की जल गुणवत्ता