Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बाईपास बाणगंगा में किया श्री गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन


  • नगरोटा बगवां 31 अगस्त, पूजन भण्डारी
    बार्ड न. 7 में गणेश भक्तों द्वारा 8 दिन से विराजमान श्री गणेश जी मूर्ति की सुबह शाम पूजा आरती होती रही। कोरोना महामारी के चलते सार्वजनिक गणेश महोत्सव देश में कहीं भी नहीं हो पाया लेकिन गणेश भक्तों की आस्था में कमीं नहीं आई। लोगों ने प्रसाशन की बातों को ध्यान में रखते हुए अपने अपने घरों में ही श्री गणेश जी की मूर्ति की स्थापना कर पूजा आरती कर देवता को अपने मन में बसाए रखा।




इसी कड़ी में चेतना व अमित बंटी के घर स्थापित की गई श्री गणेश की मूर्ति को 8वें दिन गणेश भक्तों को साथ लेजा कर काँगड़ा बाईपास के पास बाणगंगा में गणपति बप्पा मोरिया व अगले बर्ष तू जल्दी आ का उद्घोष करते हुए बड़ी ही गर्मजोशी व आस्था के साथ विसर्जन किया।



विसर्जन के बाद बहां पर सभी को प्रशाद व चाय पकौड़ा की भी व्यबस्था की गई। इस अवसर पर चेतना कुमारी अमित बंटी, काशवी, आस्था वासुदेवा, सिया भारद्वाज, अनु शर्मा, अनु बस्सी, अनुराधा, संजना , मनु भारद्वाज विनय सूदन, नीरज दुसेजा, आशुतोष, शान भंडारी, अनमोल जगाती, अरमान,राधा,शैलजा,अबी आदि गणेश भक्त उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय थुनाग को सुंदरनगर शिफ्ट किया जाएगा