बैजनाथ पपरोला नगरपंचायत के कुछ बार्डो के रास्तों की हालत बहुत ही दयनीय बनी हुई है। नगरपंचायत के चुनाव फिर से दोवारा आने वाले है लेकिन आप रास्ते की हालत देख कर खुद अंदाजा लगा सकते हैं की लोग कैसे इन रास्तों में कैसे चलते होगे आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये रास्ता बैजनाथ-पपरोला नगरपंचायत के बार्ड नः 3 से सम्धित है इस रास्ते को 20 बर्ष पहले पक्का कीया गया था। लेकिन उसके बाद अभी भी इस रास्ते को नहीं बनाया गया है।
इस रास्ते से सैंकड़ों की संख्या में लोग सुबह शाम यहां ये गुजरते हैं लेकिन नगरपंचायत के द्वारा अभी तक भी इस रास्ते का सुधार करने में सभी नाकामयाब साबित हुए हैं।
0 Comments