आम आदमी पार्टी द्वारा कोविड-19 के वढते संक्रमण पर कावू पाने के लिए छेडे गए जागरूक्ता अभियान के तहत सरकाघाट व्यापार मंडल ने भी नगर परिषद के वार्ड -1 लाका व वार्ड-2रामनगर में की महिला मंडल सदस्यों को ऑक्समीटर व एन -95 मास्क निशुल्क वितरित किए !और ऑक्सोमिटर को युज करने की विधि समझाई यही नही महिलाओं को मास्क लगाना जरूरी बताया गया । इस
के समय में यह बहुत जरूरी है कि लोगों को उनके स्वास्थ्य की जानकारी हो। इसके लिए उन्होंने लाका टटीह वार्ड में जाकर दर्जनों लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। गौरतलब है कि से पहले थी व्यापार मंडल के प्रधान मनोज बाबा की अगुवाई में उनकी पूरी टीम द्वारा कई परमार्थ के कार्य किए गए हैं और उनकी टीम हमेसा जनहित के कार्य में आगे रहती है।
0 Comments