Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

धान के पोधों में शीले न लगना चिंतनीय, किसानों को मिले उचित मुआवजा:डा.आजाद*

सरकाघाट : विजय कुमार

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के राज्य प्रवक्ता व नबाही-रोपड़ी वार्ड से पूर्व जिला परिषद् सदस्य, डा.जय कुमार आजाद ने किसानों के खेतों में धान की खड़ी फसल बरबाद होने की बात करते हुए कहा कि कृषि विभाग के विक्रय केन्द्रों से किसानों द्वारा लिए गये बीज में शीले न लगने से किसान भाई भारी चिंता में डूब गये हैं क्योंकि उनकी छ:महिनों की मेहनत पर पानी फिर गया है।

सरकाघाट और धर्मपुर उपमण्डलों के भिन्न-भिन्न गांवों का दौरा करने के बाद डा.आजाद ने कहा कि उन्होंने किसानों के खेतों में जाकर देखा कि फ्लावरिंग का समय आने के बाद भी शीले न लगने से किसान भाई और बहिनों को भारी चिंता हो रही है कि उनकी साल भर का चावल की पैदावार देने वाली धान की खड़ी फसल आज घास समान हो गई है।



डा.आजाद ने कहा कि जहां जंगली जानवरों और बेसहारा पशुओं की मार से पहले ही किसान बेहाल हो चुका है ऊपर से इस तरह की मार ने किसान की कमर ही तोड़ कर रख दी है। उन्होंने सरकार से किसानों के कृषि लोन को ब्याज सहित माफ करने की मांग करते हुए किसानों को धान की खड़ी फसल की तबाही के लिए उचित मुआवजा देने का भी आग्रह किया है।

Post a Comment

0 Comments

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे प्रदेश भर में तीन चुनावी रैलियां