Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोरोना पॉजिटिव


  • शिमला 12 अक्तूबर, हिमाचल फ़ास्ट रिपोर्ट
    मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मुख्यमंत्री ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी दी है। वह 5 अक्तूबर से अपने सरकारी आवास में होम क्वारंटीन हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि सीएम में कोरोना के हल्के लक्षण हैं। उन्हें अस्पताल जाने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री को क्वारंटीन पीरियड पूरा होने के बाद सोमवार को सचिवालय आना था। लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब वह सरकारी निवास ओकओवर में उपचार करवा रहे हैं।




जैसा कि सर्वविदित है कि 3 अक्तूबर को अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण की तैयारियों के दौरान सीएम कुल्लू के बंजार के संक्रमित विधायक सुरेंद्र शौरी के संपर्क में आए थे। 1 और 2 अक्तूबर को सीएम रोहतांग गए थे। इसी बीच वह शौरी के संपर्क में आए थे। शौरी की टेस्ट रिपोर्ट 2 अक्तूबर को पॉजिटिव आ गई थी। लेकिन शौरी के देरी से बताने पर सीएम को 3 अक्तूबर को इसका पता चला और 5 अक्तूबर को वह होम क्वारंटीन हो गए।

हालांकि, टनल के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री मनाली से जिस हेलीकॉप्टर में आए, उसमें उनके निजी प्रधान सचिव आरएन बत्ता भी थे। बत्ता 6 अक्तूबर को पॉजिटिव पाए गए। अभी यह तय नहीं हो पाया है कि सीएम शौरी, बत्ता से संक्रमित हुए या किसी अन्य से। इस बारे में कांटेक्ट ट्रेसिंग हो रही है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मंत्री के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेकेंडरी संपर्क में आने की बात खूब चर्चा में है। पीएम को भी संक्रमण के खतरे में डालने की बात सामने आने से सरकारी व्यवस्था की पोल खुल रही है। इस बारे में हिमाचल सरकार की ओर से प्रधानमंत्री कार्यालय को अभी तक कोई आधिकारिक सूचना भी नहीं दी गई है। अभी यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुआ है कि सीएम असल में किसके संपर्क में आने से कोरोना पॉजिटिव हुए हैं।

पत्नी, बेटी और दो हेल्परों के भी लिए सैंपल


जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को मुख्यमंत्री की पत्नी और बेटी का रैपिड एंटीजन टेस्ट से कोविड-19 का सैंपल लिया है। इसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि, दोनों का आरटीपीसीआर सैंपल भी लिया है। इसके अलावा दो हेल्परों के सैंपल भी लिए हैं। इनकी रिपोर्ट आना बाकी है।

वहीं प्रदेश में सोमवार को 173 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। कांगड़ा और सोलन में दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। शिमला में 37, कुल्लू में 24, कांगड़ा में 19, मंडी में 17, सिरमौर में 15, सोलन में 13, बिलासपुर-लाहौल-स्पीति में 10-10, चंबा-हमीरपुर में 9-9, ऊना में 7, और किन्नौर में 3 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। विस अध्यक्ष विपिन सिंह परमार के पीएसओ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इससे विस अध्यक्ष विपिन परमार खुद भी आइसोलेट हो गए हैं। सुलह विस क्षेत्र में परमार के कई कार्यक्रम रखे गए थे लेकिन फिलहाल अब इन कार्यक्रमों को टाल दिया गया है। इसकी घोषणा बाद में की जाएगी। विस अध्यक्ष के पीएसओ की रिपोर्ट रविवार रात को आई है।

इसका पता चलते ही विस अध्यक्ष ने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। वह फिलहाल किसी से नहीं मिलेंगे। यह जानकारी विस अध्यक्ष ने स्वयं अपने फेसबुक पेज पर दी है। इसमें उन्होंने कहा है कि कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के अनुसार वह आइसोलेट हुए हैं।

ऊना जिले के डठवाड़ा के एक 61 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से टांडा मेडिकल कॉलेज में सोमवार को मौत हो गई है। उक्त व्यक्ति ऊना जिले में ही कोरोना संक्रमित पाया गया था। यहां से उसे डीसीएचसी धर्मशाला रेफर किया गया था। यहां बुखार और सांस में दिक्कत की परेशानी के बाद उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन सोमवार सुबह नौ बजे उक्त व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।

सोलन जिले सपरून के रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई है। मृतक की छह दिन पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद बुजुर्ग को कोविड अस्पताल एमएमयू कुमारहट्टी ले जाया गया। इनमें खांसी और बुखार के लक्षण थे। शूगर की बीमारी से भी ग्रसित थे।

Post a Comment

0 Comments

 संजौली स्थित मस्जिद में अवैध निर्माण का विरोध प्रदेशभर में शुरू