Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला में तीसरेे व अन्तिम दिन 24 ने किए नामांकन दाखिल


  • बैजनाथ,विजय कुमार
    निर्वाचन अधिकारी बैजनाथ एवं एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला में नगर निकाय चुनाव में नामांकरण दर्ज करने के तीसरे व अंतिम दिन 24 उमीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।




उन्होंने बताया कि बैजनाथ-पपरोला के 11 वार्डों में तीसरे दिन कुल 24 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दर्ज करवाया है उन्होंने बताया कि इससे पूर्ब गुरुवार को 15 ने, शनिवार को 18 उमीदबारो ने नाम दर्ज करवाया था ।
एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने बताया की सोमवार को वार्ड नम्बर-1 कस्बा बैजनाथ से बेदना कुमारी, सविता पराशर, सकिन्दरा देवी, वार्ड नम्बर-02 बैजनाथ से शम्मी कुमारी,बिंदिया कुमारी , वार्ड नम्बर-3 बैजनाथ-2 से सुमित, प्रेम पाल रैना , वार्ड नम्बर-04 घिरथोली से वर्षा देवी, सरोज कुमारी, संगीता शर्मा ,वार्ड नम्बर-5 पंतेहड़ से विनोद कुमार , तरसेम कुमार, विजय कुमार,प्रेम चन्द, रजनीशा , वार्ड नम्बर-6 उस्तेहड से धूमा देवी, श्रेष्टा देवी , वार्ड नम्बर-8 कस्बा पपरोला-2 से अनुराधा, बार्ड नंबर 09 कोठी से राजीव कुमार ,रमेश चंद , और वार्ड -11 पपरोला खास से कविता देवी , सरस्वती चंद्रा, विमला देवी, मंजू बाला ने दर्ज करवाया है।

Post a Comment

0 Comments

अब चढ़ावे की गणना के तुरंत बाद बैंक को सौंपा जाएगा कैश