Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कोविड़-19 टीकाकरण की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित।

संजीव महाजन : नूरपुर
कोविड़-19 महामारी से निपटने के लिए शुरू किए जा रहे राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान की उपमंडल स्तर पर इसकी तैयारियों को लेकर स्थानीय मिनी सचिवालय में एसडीएम डॉ सुरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रशासन, स्वास्थ्य, शिक्षा, सहित अभियान में अन्य सभी विभागीय अधिकारिओं की भूमिका तथा अभियान के चरणबद्घ तरीके से कार्यान्वयन के लिए सभी विभागों के आपसी समन्वय, सक्रिय सहभागिता और भूमिका को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
एसडीएम ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य टीकाकरण अभियान से पूर्व सभी विभागों द्वारा अपनाई जाने वाली समस्त सावधानियों तथा समय-समय पर जारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सुगमता से टीकाकरण के उद्देश्य को पूरा करना है।
बीडीओ डॉ रोहित शर्मा, उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक चंद्रा, बीएमओ डॉ नीरजा गुप्ता, सीडीपीओ इंदौरा ओम प्रकाश, तहसील कल्याण अधिकारी नूरपुर अनुराधा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

कृषि विभाग ने कहा डेढ़ क्विंटल मक्की का बीज ही मिलेगा