Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

थाना गगल के तहत पड़ते गांव में 22 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या



  • काँगड़ा ,रिपोर्ट
    जिला काँगड़ा के पुलिस थाना गगल के तहत लगते बनोई गांव में परिवार के साथ किराये के मकान में रहने वाले एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 22 वर्षीय रवि कुमार पुत्र दीप कुमार गांव कथोन जमूह तहसील जयसिंहपुर का रहने वाला था।




जानकारी के मुताबिक रवि कुमार के पिता दीप कुमार बीएसएफ बटालियन भोई (बनोई) में कार्यरत हैं व परिवार सहित बनोई में किराये के घर में रह रहे थे। अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि युवक ने आत्महत्या क्यों की है।

घटना की जानकारी देते हुए गगल पुलिस थाना के उप निरीक्षक शीशपाल ने बताया मृतक का टांडा में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और स्वजनों के बयान के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक ने आत्महत्या क्यों की।

Post a Comment

0 Comments

हिमाचल प्रदेश विद्युत पेंशनर फोरम की हुई बैठक