Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शिव वैष्णव आशापुरी धाम के 100वें दिव्य दरवार व सत्संग का आयोजन अंद्रेटा में सम्पन

पालमपुर, रिपोर्ट।

शिव वैष्णव आशापुरी धाम के 100वें दिव्य दरवार व सत्संग का आयोजन अंद्रेटा में आदरणीय गुरु श्री ओमप्रकाश जी के परम शिष्य पूजनीय श्री रामेश्वर सिंह जी के मुखारविन्द से सम्पन हुआ। शिव 

वैष्णव आशापुरी धाम सेवादल के सौजन्य से राजेन्द्र कुमार के घर इस दिव्य दरवार का आयोजन किया गया। इस दिव्य दरवार में कोरोना महामारी को लेकर सरकार व प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरा ख्याल रखा गया। गुरु श्री रामेश्वर सिंह जी ने अपने प्रवचनों से  भक्तों को निहाल किया। गुरु जी ने मां का


गुणगान करते हुए कहा कि मां की कृपा से ही सब कार्य सम्पन होते है। उन्होंने कहा कि जब भी संसार मे किसी भी प्रकार की कोई भी विपत्ति आई है तब महामाई ने ही इस विपत्ति से मनुष्य को छुटकारा दिलाया है।इसलिये मां को कभी भी मत भूलो।

गायक हरनाम सिंह धीमान ने भी अपने मधुर भजनों से भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया। इस मौके


पर शिव वैष्णव आशापुरी धाम सेवा दल के प्रधान विजय कुमार(मामू), सचिव शशि कुमार, राजकुमार, विजय कुमार(बॉबी), संजय कुमार, सचिन कटोच, आशीष ठाकुर, राकेश चौधरी, राज कुमार भंडारी, अमित चौधरी, रोहित सूद, राजीव सूद,व संजीव सूद ने विशेष रूप से माता के दरबार मे अपनी हाज़री लगाई।

Post a Comment

0 Comments