Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीकाकरण उत्सव के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा नागरिकों का किया जाएगा टीकाकरण

पंकज शर्मा : कांगड़ा


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में करो ना वायरस से बिगड़ती स्थिति को लेकर सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में पीएम मोदी ने टीकाकरण पर भी जोर दिया उन्होंने 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाने की बात कही। करोना वायरस के खिलाफ देश में टीकाकरण तेजी से चल रहा है जिसमें जिला कांगड़ा में आज टीकाकरण का उत्सव मनाया गया। वहीं विभाग द्वारा शुरुआत में 45 जगहों पर टीकाकरण कर उत्सव मनाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि रविवार को शुरुआत में 45 स्थानों पर टीकाकरण उत्सेव मनाया गया, सोमवार से 100 से अधिक स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा । इस अभियान को और गति प्रदान करने के लिए 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीकाकरण उत्सव के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा नागरिकों के टीकाकरण का प्रयास किया जाएगा अभियान में 45 साल से अधिक के सभी नागरिकों का टीकाकरण किया जा रहा है। बीएमओ कांगड़ा संजय भारद्वाज ने कहा कि करोना के विरुद्ध लड़ाई में टीकाकरण ही सबसे कारगर हथियार है। लोगों का जितना ज्यादा टीकाकरण होगा कोरोना के खिलाफ उतनी ही जल्दी लड़ाई जीत पाएंगे। लोगों को सावधानी बरतने की भी जरूरत है । मास्क  का उपयोग हाथों की सफाई और कोई भी ऐसा व्यक्ति जिस में करोना के लक्षण दिखे तो अपनी जांच जरूर करवाएं।

Post a Comment

0 Comments

प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी