Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ऑनलाइन योग गतिविधि का होगा 15 को आयोजन


  • पालमपुर,दीपांशु बंटा
    विवेका फाउंडेशन वरिष्ठ माद्यमिक विद्यालय मनसिम्बल पालमपुर हर वर्ष की तरह 15 अप्रैल 2021को अभिव्यक्ति, ओपन ऑनलाइन योग प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है । यह योग प्रतियोगिता कक्षा 1 से 12 तक के विद्यर्थियों की लिये करवाई जा रही है।जिसमें विभिन्न स्कूलों के देश विदेश से प्रतिभागी हरवर्ष भाग लेते हैं ।




यह प्रतियोगिता निशुल्क होगी। आयोजकों ने कहा कि इच्छुक प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लें तथा योग की ओर प्रेरित हों और अपने आप को स्वस्थ रखें। उन्होंने कहा कि इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए इस मोबाइल नंबर पर सम्पर्क करे 9816070523 या विवेका फाउंडेशन्नज़ के फेसबुक पेज पर जाकर विषय के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करें।

Post a Comment

0 Comments

कूड़ा एकत्रीकरण की तरह मार्गों में झाड़ू व नालियों की सफाई की भी व्यवस्था सुनिश्चित करे नगर निगम