Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बैजनाथ पुलिस ने नाके के दौरान पकड़ा चिट्टा


  • बैजनाथ रितेश सूद
    बैजनाथ पुलिस ने बुधवार देर रात एक व्यक्ति से चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है,व्यक्ति की पहचान नवकरण पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी मजीठा रोड गांव पंडोरी वडैच अमृतसर के रूप में हुई है।




एसएचओ ओमप्रकाश ठाकुर ने बताया कि रात को पुलिस ने ए एस आई लीलाधर की अगुवाई में टाशीजोंग के पास नाका लगाया था,उस समय टाशीजोंग से पपरोला की तरफ पैदल आ रहे इस व्यक्ति को शक के आधार पर रोक कर उसकी तालाशी ली, तो उससे 4•53 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया,जिस पर उसे मुकदमा नंबर 68 अंडर सेक्शन 22/61/85 एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

बैजनाथ डीएसपी वीडी भाटिया ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है,और उससे पूछताछ की जाएगी कि यह चिट्टा उसके किस व्यक्ति से लिया है,और वो इसे कहा ले कर जा रहा था।उन्होंने कहा कि पुलिस समय समय पर नशे के खिलाफ अभियान चलाती रहतीं है,नशे के सौदागरों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

हिमाचल प्रदेश में मानकों से नीचे गिरी कई नदियों की जल गुणवत्ता