Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

थ्रैसिंग के बाद खेत में आराम कर रहा व्यक्ति आया ट्रैक्टर की चपेट में, मौत


  • सिरमौर, रिपोर्ट
    सिरमौर जिले के माजरा थाना के तहत बेहद ही दर्दनाक मामला प्रकाश में आया है। किसान ने बल्लूवाला के रहने वाले राजेश की गेहूं निकालने की थ्रैशिंग मशीन ट्रैक्टर सहित लगवाई थी। रात 2 बजे के बाद से कार्य चल रहा था। सुबह साढ़े 4 बजे के आसपास शिकायतकर्ता जसमेर सिंह अपने भाई के साथ गेहूं के दाने एकत्रित करने लग गया। इसी दौरान मृतक जाहिर हसन थ्रैशिंग मशीन के समीप ही पड़ी पल्ली में लिपटकर सो गया।




थ्रैशिंग के बाद ट्रैक्टर चालक अचानक ही ट्रैक्टर को बैक करने लगा। इस दौरान ट्रैक्टर का टायर पल्ली पर सोए जाहिर हसन की छाती पर चढ़ गया। तुरंत ही उसे पांवटा साहिब अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डीएसपी वीर बहादुर ने पुष्टि की है।

Post a Comment

0 Comments

अब चढ़ावे की गणना के तुरंत बाद बैंक को सौंपा जाएगा कैश