Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

धान की खरीद के लिए बनाया जाए गोदाम, सुरेश कश्यप ने लिखी थी केंद्रीय मंत्री को चिट्ठी


  • शिमला,रिपोर्ट
    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को एक चिट्ठी लिखी थी जिसमें उन्होंने उनसे निवेदन किया था कि हिमाचल प्रदेश में गेहूं की तर्ज पर धान की खरीद भी हो और इनके लिए गोदाम भी बनाया जाए। उन्होंने बताया था कि पहले से केंद्र सरकार गेहूं की खरीद हिमाचल प्रदेश से करती आ रही है पर धान की खरीद भी अगर हो सके तो उससे हिमाचल की जनता को काफी फायदा पहुंचेगा।




इस विषय पर चिठ्ठी का उत्तर देते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सुरेश कश्यप को आश्वासन दिया है कि आने वाले समय में इस विचार पर काम किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपने जबाब में बताया कि
मैंने मामले की जांच करवाई है । इस संदर्भ में आपको अवगत कराना चाहूंगा कि खाद्य मंत्री , हिमाचल प्रदेश तथा निदेशक ( खाद्य ) , हिमाचल प्रदेश के परामर्श से , भारतीय खाद्य निगम ने रबी विपणन वर्ष 2021-22 में गेहूं खरीद के लिए पांच खरीद केंद्र , पांवटा साहिब , टकराला ( ऊना ) , हरोली ( ऊना ) , काला अम्ब तथा फतेहपुर में खोले हैं । भारतीय खाद्य निगम ने यह भी सूचित किया है कि हिमाचल प्रदेश में धान मीलिंग की व्यवस्था न होने के कारण धान की खरीद नहीं की जाती परन्तु भारतीय खाद्य निगम ने यह आश्वस्त किया है कि अगले खरीफ सीजन में , हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ मिलकर इस मुद्दे को प्राथमिकता से सुलझाने के प्रयास किये जाएंगे ।

Post a Comment

0 Comments

आखिर किस मामले में एक आरोपी ने किया सरेंडर